1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?
उत्तर –(A) भारतीय परिषद अधिनियम – 1861
2. भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णयों को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?
उत्तर –(B) 1786 का एमेंडमेंट एक्ट
3. मिन्टो-मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था?
उत्तर –(C) पृथक निर्वाचन प्रणाली
4. मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मंडल प्रारंभ में किसके द्वारा लाया गया था?
उत्तर –(D) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909
5. 1909 के इंडियन कौंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
उत्तर –(A) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
6. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?
उत्तर –(B) 1909 में
7.1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों में गठित था | निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था?
उत्तर –(C) लॉर्ड एमरी
8. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन – सा सही नहीं है?
उत्तर –(D) पाकिस्तान की स्वीकृति
9. भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात इसका शासन किसके अंतर्गत चलाया गया?
उत्तर –(A) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार
10. भारतीय को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गयी?
उत्तर –(B) माउंटबेटन योजना
11.कौन सुमेल नहीं है?
उत्तर –(C) साइमन कमीशन – भारत विभाजन
12. बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था –
उत्तर –(D) निम्न वर्ग के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
13. रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया –
उत्तर –(A) 1773 ई. में
14. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया-
उत्तर –(B) 1858 ई.
15.मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार में प्रावधानों का सार था-
उत्तर –(C) प्रान्तों में दोहरा शासन
16. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था-
उत्तर –(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935 में
17. निम्न में से किस अधिनियम ने केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया?
उत्तर –(A) भारत शासन अधिनियम 1935
18. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?
उत्तर –(B) 1935
19. संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम ………. द्वारा किया गया था
उत्तर –(C) 1935
20. भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था?
उत्तर –(D) भारत सरकार अधिनियम, 1858